शिवराज सरकार की लाड़ली बहना योजना गरीब परिवार की महिलाओं को बना रही समृद्ध
प्रतिमाह मिलने वाली राशि से बच्चों की पढ़ाई से लेकर अपनी जरुरतों को कर रही पूरा
भोपाल : शिवराज सरकार की लाड़ली बहना योजना प्रदेश की महिलाओं को संबल और समृद्धि प्रदान कर रही है। इस योजना के तहत मिलने वाली राशि से गरीब परिवार की महिलाएं अपने सपनों को पूरे करने के साथ बच्चों की पढ़ाई पर भी खर्च कर रही हैं। इस योजना की शुरुआत में प्रदेश की सवा करोड़ से अधिक महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह मिलता था। लेकिन अब महिलाओं को 1250 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। क्योंकि सरकार ने रक्षाबंधन के मौके पर 250 रुपये की बढ़ोत्तरी की थी। सरकार ने यह भी वादा किया है कि धीरे धीरे इस राशि को बढ़ाकर 3000 रुपये प्रतिमाह किया जाएगा।
छोटी छोटी जरुरतों को पूरा करने में मिली मदद
रायसेन जिले के ग्राम नकतरा की रहने वाली लताबाई लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी हैं। वे कहती हैं कि लाड़ली बहना योजना के तहत हर माह 1250 रूपये मिलने से जरूरत की चीजें अब आसानी से खरीद पा रही हैं। बच्चों की पढ़ाई में भी इन पैसों से सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पहले 1000 रुपये मिलते थे और अब 1250 रूपये खाते में आएंगे। सरकार का कहना है कि ये राशि आगे और भी बढ़ेगी, अगर राशि बढ़ती जाएगी तो परिवार की आर्थिक स्थिति और भी मजबूत होगी। लताबाई बताती हैं कि उसके पति मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है। अधिक आय न होने के कारण पहले छोटी-छोटी चीजों के लिये परेशान होना पड़ता था।
बच्चों की पढ़ाई में काम आ रहे रुपये
जबलपुर जिले के कुण्डम विकास खंड के ग्राम गौरी की रहने वाली सुनीता बाई भी लाड़ली बहना योजना का लाभ पा रही हैं। सुनीता कहती हैं कि उनके पति छोटी जोत के किसान हैं, जिस कारण पहले अपनी जरुरतों के लिए पति से पैसे के लिए मनुहार करना पड़ता था। लेकिन अब खुद वो पति के साथ ग़ृहस्थी में हांथ बटाने में लगी हैं। उन्होंने बताया कि लाड़ली बहना योजना की अभी तक उन्हें 1000 रुपये की तीन किश्त मिल चुकी हैं। अब योजना के तहत 1250 रुपये मिलेंगे। हर माह पैसे मिलने से बच्चों की पढ़ाई में सबसे ज्यादा मदद मिल रही है।