नई दिल्ली: टेलीविजन पर ‘चंद्रमुखी चौटाला’ के नाम से मशहूर एक्ट्रेस कविता कौशिक (36) इन दिनों मॉरीशस की सैर कर रही हैं. इसी साल जनवरी में शादी के बंधन में बंधी कविता के साथ मॉरीशस वेकेशन पर उनके पति रोनित बिस्वास भी मौजूद हैं. कविता और रोनित दोनों ने ही इंस्टाग्राम पर इस वेकेशन की कई तस्वीरें साझा की है. कविता द्वारा साझा की गई एक खास फोटो में वे बिकिनी अवतार में दिखाई दे रही हैं. नीले और गोल्डन रंग की इस बिकिनी में कविता बेहद हॉट लग रही हैं.
मॉरीशस में कहर बरपा रही हैं ‘चंद्रमुखी चौटाला’, शेयर की वेकेशन की हॉट फोटो
