
इसे लगाने की विधि –
- एक कटोरी में शुद्ध नारियल का तेल लें और उसे मध्यम आंच में गरम करें फिर इसमें करी पत्ता डालें और जब करी पत्ते का रंग काला हो जाए तो गैस बंद कर दें। इसे हल्का ठंडा करके बालों में लगायें और हलके हाथों से मसाज करें। दुसरे दिन किसी भी हर्बल शैम्पू से बालों को अच्छी तरह से धो लें। इससे आपके बालों का झड़ना काफी हद तक रूक जाता है।
- एक कटोरी योगर्ट में करी पत्ता डाल कर मिक्सर में पतला पीस लें। इसे बालों में अच्छी तरह से हेयर पैक की तरह लगा लें। इसके एक घंटे बाद बालों को शैम्पू से धो लें। इससे बालों का झड़ना रुकता है और बाल मुलायम भी होते हैं।
करी पत्ता के इस प्रयोग को हफ्ते में दो या तीन बार दोहराया जा सकता है।