Wednesday, November 29, 2023
Home > सेहत > करी पत्ते के उपयोग से पायें बालों की समस्याओं से निजात

करी पत्ते के उपयोग से पायें बालों की समस्याओं से निजात

curry-leaf-benefitकरी पत्ता अगर खाने में मिलाया जाये तो उसका स्वाद बड़ जाता है पर इसका इस्तेमाल अगर हम बालों में लगाने के लिए करें तो ये बालों की कई समस्यायों से निजात दिला सकता है। खासकर बालों का झड़ना और रुखेपन के इलाज के लिए यह एक बेहतरीन प्रयोग हो सकता है।  इसको बालों में लगाने के ये दो आसान और प्रभावशाली तरीके इस प्रकार हैं –
इसे लगाने की विधि – 
  1. एक  कटोरी में शुद्ध नारियल का तेल लें और उसे मध्यम आंच में गरम करें फिर  इसमें करी पत्ता डालें और जब करी पत्ते का रंग काला  हो जाए तो गैस बंद कर दें।  इसे हल्का ठंडा करके बालों में लगायें और हलके हाथों से मसाज करें।  दुसरे दिन किसी भी हर्बल शैम्पू से बालों को अच्छी तरह से धो लें।  इससे आपके बालों का झड़ना काफी हद तक रूक जाता है।
  2. एक कटोरी योगर्ट में करी पत्ता डाल कर मिक्सर में पतला पीस लें।  इसे बालों में अच्छी तरह से  हेयर पैक की तरह लगा लें। इसके एक घंटे बाद बालों को शैम्पू से धो लें।  इससे बालों का झड़ना रुकता है और बाल मुलायम भी होते हैं।
करी पत्ता के इस प्रयोग को हफ्ते में दो या तीन बार दोहराया जा सकता है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)