मुंबई
ऐक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को अपनी हालिया फिल्म ‘ब्रदर्स’ में एक फाइटर की बॉडी पाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी है और इस वजह से वह फिटनेस ट्रेनर के चहेते बने हुए हैं। वहीं अगर बॉलीवुड में सबसे फिट ऐक्ट्रेस की बात की जाए, तो सिद्धार्थ को कैटरीन कैफ और दीपिका पादुकोण की बॉडी सबसे हॉट लगती है।
सिद्धार्थ शुक्रवार को मुंबई में फिटनेस ट्रेनर मैरिका जॉनसन की बुक लॉन्च में नजर आए। इस दौरान उन्होंने अपने फिटनेस के बारे में विस्तार से बताया । उन्होंने कहा, ‘मैं बचपन में मोटा हुआ करता था। मैंने 14 साल की उम्र में एक्सर्साइज करना शुरू किया। मेरे लिए शुरुआत में यह करना आसान नहीं था, लेकिन धीरे-धीरे चीजें ठीक होने लगीं।’
जब उनसे पूछा गया कि उन्हें बॉलीवुड में किस ऐक्ट्रेस की बॉडी सबसे हॉट लगती है, तो उन्होंने बेहद साफगोई से दीपिका, कैटरीना और जैकलीन फर्नांडीस का नाम लिया।