इंदौर – सिगरेट-गुटखे से टैक्स चोरी कर काली कमाई के आरोपी गुटखा किंग किशोर वाधावानी पर इंदौर के किसान ने 200 करोड़ की जमीन हड़पने के आरोप लगाए है। किसान जगदीश पालीवाल का आरोप है की उसकी जमीन को किशोर वाधवानी ने , गिरीश मितलानी ने धोखे से हड़प कर उस पर आलीशान होटल बनाया है ! इस मामले में किसान जगदीश पालीवाल की शिकायत पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ शाखा में अपराध पंजीबद्ध किया गया है पर किसान का आरोप है की ईओडब्ल्यू के अधिकारी किशोर बाधवानी को बचाने में लगे है ! किसान जगदीश पालीवाल ने आरोप लगाए है कि कि उसकी संपत्ति को किस तरह पीछे रहकर गुटके के कारोबार की तरह किशोर वाधवानी ने अपने पार्टनर गिरीश मतलानी और अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर हड़प लिया कोरोना कॉल में गुटखे की तस्करी और करोडो रु की टेक्स चोरी के मामले में किशोर बाधवानी की गिरफ्तारी हुई थी किसान का आरोप है की जमीन के फर्जीवाड़े की शिकायत ई ओडब्ल्यू में किये जाने के बाद भी किशोर वाधवानी के खिलाफ ईओडल्यू उसे बचाने में लगा है !
किशोर बाधवानी ने किसान की जमीन हड़पकर करोड़ो रु का होटल वॉव इंदौर में बनाया है ! पीड़ित किसान जगदीश पालीवाल ने ईओडब्ल्यू की जांच सही दिशा में न होने से ईओडब्ल्यू के सामने आमरण अनशन की धमकी दी है !