मध्य प्रदेश में कोरोना को लेकर भयावह स्थिति बनती जा रही है। मंगलवार सुबह आठ बजे से बुधवार सुबह आठ बजे के बीच प्रदेश के 26 जिलों में 42 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। 24 घंटे में कोरोना से मौत का अब तक का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है, हालांकि इसके पहले 19 सितंबर को भी 42 मरीजों की मौत हुई थी। बुधवार को 2346 नए मरीजों के साथ अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,13,057 हो गया है। सबसे ज्यादा मरीज सितंबर में बढ़े हैं। इसकी वजह यही है कि बाजार खुल रहे हैं, समय बढ़ गया है।
उधर, लोग लापरवाही कर रहे हैं। मास्क और शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे ही अनदेखी होती रही तो लोगों को इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी।