Thursday, March 23, 2023
Home > दैनिक वार्ता > राजधानी में पूर्व पार्षद के भतीजे की गुंडागर्दी, सरेआम लहराए हथियार, शोरूम संचालक पर हमला।

राजधानी में पूर्व पार्षद के भतीजे की गुंडागर्दी, सरेआम लहराए हथियार, शोरूम संचालक पर हमला।

भोपाल। प्रदेश में चुनावी माहौल है के बीच राजधानी भोपाल में खुलेआम गुंडागर्दी थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले दिनों कुछ बदमाशों ने छात्रों के एक समूह पर धारदार हथियार से हमला किया, जिसमें दो छात्रों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस घटना पर राजनैतिक बयानबाजी भी हुई जिसके बाद बदमाशों को पकड़कर जेल पहुंचा दिया गया था। शहर में ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। मंगलवार को शाहजहांनाबाद में कुछ बदमाशों ने एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में घुसकर शोरूम संचालक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी पर रिकार्ड हो गई है।

शाहजहांनाबाद थाने से 200 मीटर दूर स्थित इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के मालिक उमर पर मंगलवार की शाम लगभग 06:45 बजे कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया। इस हमले में शोरूम संचालक का साथी बीच-बचाव करते हुए मामूली घायल हुआ है। जिसके बाद फरियादी उमर ने शाहजहांनाबाद थाने में शिकायत दर्ज करा दी है।

कमलनाथ की जिलाध्यक्षों को दो टूक, पार्टी में नहीं होना चाहिये सिंधिया या भाजपा समर्थक, जानकारी मिलने पर बाहर का रास्ता दिखाएं।

शोरूम संचालक उमर ने दैनिक वार्ता को बताया कि मंगलवार की शाम 06:45 पर अचानक दो बदमाश अरशद और जैद शोरूम पर आए और अड़ीबाजी कर 1 लाख रुपये की मांग करने लगे। जब उमर ने पैसे देने से इंकार किया तो बदमाशों ने अपनी गाड़ी से धारदार हथियार निकाल कर उस पर हमला कर दिया। इस हमले में बीच-बचाव करते हुए उमर के साथी को मामूली चोट आई है। उमर ने बताया कि दोनों बदमाश फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर वाली गाड़ी लेकर आये थे, उसी नंबर की गाड़ी पहले से थाने में मौजूद है।

कोरोना काल में बदलते गांव का परिवेश।

पूर्व पार्षद के भतीजे हैं बदमाश: बताया जा रहा है कि दोनों बदमाश शाहजहांनाबाद से कांग्रेस के पूर्व पार्षद अकबर खान के भतीजे हैं। दोनों ने मंगलवार को इलेक्ट्रॉनिक शोरूम संचालक उमर पर धारदार छुरी से हमला कर दिया। ये पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसके बाद दोनों बदमाशों की शिकायत शाहजहांनाबाद थाने में की गई है।

काजीकैंप पर भी कर चुके हैं हंगामा: दैनिक वार्ता को मिली जानकारी के अनुसार दोनों बदमाशों ने पहले भी इस तरह की गतिविधियों को अंजाम दिया है। कुछ दिनों पहले यही बदमाश काजी कैंप पर भी हंगामा कर चुके हैं।

 

– अभिलाष ठाकुर, संवाददाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)