Monday, October 2, 2023
Home > अन्य बड़ी खबरें > महिला वर्ल्ड कप VIDEO : ये करिश्मा करने वाली चौथी भारतीय बल्लेबाज बनीं स्मृति मंधाना

महिला वर्ल्ड कप VIDEO : ये करिश्मा करने वाली चौथी भारतीय बल्लेबाज बनीं स्मृति मंधाना

नई दिल्ली : अपना बेहतरीन हरनफनमौला खेल जारी रखते हुए भारत ने महिला विश्व कप में गुरुवार को अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. अपने दूसरे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से मात दी.

भारत ने टॉस जीतकर गेंदाबजी चुनी और वेस्टइंडीज को निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 183 रनों पर ही सीमित कर दिया. आसान से लक्ष्य को भारत ने स्मृति मंधाना (नाबाद 106) की शतकीय पारी की बदौलत 42.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.

इस शानदार मैच में स्मृति ने 108 गेदों में 13 चौके और दो छक्कों की मदद से अहम शतकीय पारी खेली. स्मृति मंधाना वर्ल्ड कप में शतक जमाने वाली चौथी भारतीय बल्लेबाज बन गई हैं. स्मृति के पूर्व मौजूदा भारतीय टीम की दो खिलाड़ी मिताली राज और हरमनप्रीत कौर भी विश्व कप में शतक जड़ चुकी हैं.

बता दें कि हरमनप्रीत ने इंग्लैंड के खिलाफ 2013 वर्ल्ड कप में नाबाद 107 रन बनाए थे. मिताली राज ने भी 2013 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 103 रन की नाबाद पारी खेली थी.

इसी वर्ल्ड कप में टी कामिनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 100 रन बनाए थे. चार साल वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के दूसरे मुकाबले में स्मृति मंधाना ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जमाते हुए नाबाद 106 रन बनाए.

वैसे मंधाना वर्ल्ड कप में भारत के लिए शतक लगाने वाली सबसे युवा खिलाड़ी हैं. वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो सबसे कम उम्र में शतक लगाने के मामले में मंधाना तीसरे नंबर पर आती हैं. मंधाना ने सिर्फ 20 साल 346 दिन की उम्र में वर्ल्ड कप में शतक जड़ा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)