नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा का एक दिन का खास सत्र जारी है. दिल्ली सरकार ने इस विशेष सत्र को बुलाया है. अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि आज सौरभ भारद्वाज एक बड़े षड्यंत्र का खुलासा करेंगे. सदन की शुरुआत होते ही हंगामा शुरू हो गया. बीजेपी काम रोको प्रस्ताव पर अड़ी जिसे स्पीकर रामनिवास गोयल ने नामंजूर कर दिया है. स्पीकर ने कहा- सदन नियम के अनुसार चलेगा. इस बीच बीजेपी के विधायक विजेंद्र गुप्ता लगातार बोलते रहे, जिसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही से बाहर कर दिया. मार्शल उन्हें बाहर ले गए.
@3.18- सौरभ भारद्वाज ने ईवीएम जैसी दिखने वाली मशीन के जरिए दिखाया कि कैसे ईवीएम की टेम्परिंग की जाती है. उन्होंने बताया कि जिस भी पार्टी को जितवाना होता है, उसका एक कोड होता है. उसी का इस्तेमाल किया जाता है.
@3.01 सौरभ भारद्वाज ने दिखा रहे हैं ईवीएम टेम्परिंग का लाइव डेमो
@2.58 : सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैं एक मशीन लाया हूं. जो हू-ब-हू ईवीएम की तरह है. यह उसी मशीन की तरह है जिस मशीन के बटन दबाकर लोग हिन्दुस्तान का भविष्य चुनते हैं.
@2.50 विजेंद्र गुप्ता को मार्शल ने बाहर कर दिया है. विजेंद्र गुप्ता अब विधानसभा के बाहर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं.
@2.35 डेमो देखने के लिए JDU, TMC, RJD और CPM के नेता विधानसभा में मौजूद हैं
@2.26 – ईवीएम में छेड़छाड़ के मुद्दे पर अल्का लांबा ने कहा कि अगर ईवीएम पर शक है तो क्या उसकी जांच नहीं होनी चाहिए. ईवीएम पर सवाल उठे हैं तो जांच होनी चाहिए. नई ईवीएम होते हुए भी एमसीडी चुनाव पुरानी ईवीएम से हुए. दिल्ली में पर्याप्त ईवीएम होते हुए भी राजस्थान से ईवीएम मंगाई गई. हम ईवीएम में छेड़छाड़ से जुड़ा सबूत पेश करेंगे.