Monday, October 2, 2023
Home > देश > शीना मर्डरः आरोपियों की पुलिस कस्टडी 5 सितंबर तक बड़ी, कोर्ट में बेहोश हुई इंद्राणी….कोर्ट में जमकर हुआ फॅमिली ड्रामा

शीना मर्डरः आरोपियों की पुलिस कस्टडी 5 सितंबर तक बड़ी, कोर्ट में बेहोश हुई इंद्राणी….कोर्ट में जमकर हुआ फॅमिली ड्रामा

indrani_1441029724कोर्ट ने आज इंद्राणी, संजीव खन्ना और ड्राइवर की पुलिस कस्टडी 5 सितंबर तक बढ़ा दी है। इसके अलावा शीना बोरा मर्डर केस की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी समेत पुलिस इस मामले से जुड़े लोगों का नार्को टेस्ट करा सकती है। आरोपियों के लगातार स्टेटमेंट बदलने के कारण पुलिस नार्को टेस्ट के जरिए राज खोलने की कोशिश कर सकती है। इस बीच, सोमवार को जब इंद्राणी को कोर्ट में पेश किया गया तो वह बेहोश हो गई। कोर्ट ने उसकी पुलिस रिमांड 5 सितंबर तक बढ़ा दी है। इंद्राणी से मिलने उसकी दूसरी बेटी विधि भी कोर्ट पहुंची थी। जैसे ही इंद्राणी को कोर्ट में पेश किया गया, वह उसे देखकर फूट-फूटकर रोने लगी।

पुलिस ने इंद्राणी मुखर्जी के पति रह चुके सिद्धार्थ का पता लगा लिया है। सिद्धार्थ को ही शीना बोरा का पिता माना जाता है। मुंबई पुलिस जल्द ही उनसे संपर्क करके पूछताछ करेगी। सिद्धार्थ दास के डीएनए सैंपल लिए जाएंगे ताकि यह पता लगाया जा सके कि शीना के असल पिता सिद्धार्थ हैं कि नहीं। पुलिस के हाथ एक ऐसा एफिडेविट लगा था, जिसके मुताबिक, इंद्राणी और सिद्धार्थ रजामंदी से अलग हुए और उनके 1989 के बाद से कोई संबंध नहीं हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)