Thursday, June 8, 2023
Home > देश > खुशखबरी! आज आधी रात से 2 रुपये सस्ता मिलेगा पेट्रोल, डीजल की कीमत में 50 पैसे की कमी

खुशखबरी! आज आधी रात से 2 रुपये सस्ता मिलेगा पेट्रोल, डीजल की कीमत में 50 पैसे की कमी

download (1)महंगाई की मार से परेशान देश की जनता को सोमवार मध्य रात्रि‍ से राहत मिलने वाली है. पेट्रोल की कीमतों में प्रति लीटर 2 रुपये की कमी का फैसला किया गया है, वहीं डीजल भी 50 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. नई दरें 31 अगस्त 2015 रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी.

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के इस फैसले के साथ ही देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 61.20 प्रति लीटर हो जाएगी. जबकि डीजल राज्य लेवी टैक्स सहित 44.45 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा.

इससे पहले पेट्रोल और डीजल की कीमत में 15 अगस्त में बदलाव किया गया था. कीमतों में कमी का फैसला अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में गिरावट को ध्यान में रखकर लिया गया है.

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर उपभोक्ताओं को तोहफा देते हुए पेट्रोल की कीमत में 1.27 रुपये और डीजल की कीमत में 1.17 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई थी. इससे पहले 31 जुलाई को पेट्रोल में 2.43 रुपये और डीजल में 3.60 रुपये की कटौती की गई थी. 15 जून को तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 64 पैसा प्रति लीटर का इजाफा और डीजल में 1.35 रुपये प्रति लीटर की कमी की थी. वहीं, 16 मई को पेट्रोलि‍यम कंपनि‍यों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्रमश: 3.13 रुपये और 2.71 रुपये प्रति‍ लीटर का इजाफा किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)